रायपुरा हुड़दंगबाजी मामले में बड़ा खुलासा: 5 युवतियां गिरफ्तार, सेक्स रैकेट से जुड़े तार 

रायपुर। महादेव घाट पर बवाल काटने वाले युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट का मामला अब गरमा गया है! सूत्रों की मानें तो आधी रात लड़कों पर लात-घूंसे बरसाने वाली युवतियों के तार सीधे देह व्यापार के काले धंधे से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि ये हुड़दंगबाज हसीनाएं प्रदेश में सेक्स रैकेट का पूरा सिंडिकेट चलाती हैं। मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 युवतियों को धर दबोचा है। वहीं, 4 लड़कों की भी गिरफ्तारी हुई है। आज रायपुर एसएसपी इस पूरे मामले का परत-दर-परत खुलासा करने वाले हैं, जिसके बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।गौरतलब है कि बीते दिनों रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट इलाके से युवक-युवतियों की मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में युवक-युवतियां गाली गलौच करते हुए जमकर लात-घूंसे चलाते दिखाई दिए थे। नशे में धुत इन लोगो के बीच मारपीट इस हद तक बढ़ी कि कुछ के कपड़े तक फट गए। वहीं, मारपीट में कुछ लड़कियों को गंभीर चोटें आई थी।

फिलहाल, इस पूरे हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। रायपुर में पहले भी देह व्यापार के कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं, और शराब के नशे में युवक-युवतियों के बीच मारपीट की घटनाएं भी आम हो चुकी हैं। ऐसे में, इस बार का खुलासा क्या सिर्फ एक मामूली मारपीट का मामला होगा, या फिर बड़े रैकेट का पर्दाफाश? एसएसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है, जो शायद इस पूरे हंगामे पर से पर्दा उठाएगा और बताएगा कि क्या यह सिर्फ एक हुड़दंग था, या इसके पीछे कुछ और भी गहरा राज छिपा है!

 

Read More आंगनबाड़ी की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त: भोजन में लापरवाही मिली, मुख्य सचिव से मांगा नया एक्शन प्लान

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य