लॉकअप में बंद केजरीवाल से जब ED अफसर ने पूछा, कुछ खाएंगे, CM अरव‍िंद बोले

लॉकअप में बंद केजरीवाल से जब ED अफसर ने पूछा, कुछ खाएंगे, CM अरव‍िंद बोले नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कथित शराब नीति घोटाले के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ और तलाशी के बाद गिरफ्तार कर उन्हें ए.पी.जे पर अब्दुल कलाम […]

लॉकअप में बंद केजरीवाल से जब ED अफसर ने पूछा, कुछ खाएंगे, CM अरव‍िंद बोले


नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कथित शराब नीति घोटाले के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ और तलाशी के बाद गिरफ्तार कर उन्हें ए.पी.जे पर अब्दुल कलाम रोड स्थित अपने दफ्तर ले आई है. ईडी की टीम रात 11 बजे सीएम को उनके आवास से वित्तीय जांच एजेंसी के कार्यालय ले आई. एजेंसी के कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और आसपास बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पूरे इलाके में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है।

ईडी सूत्र ने कहा क‍ि केजरीवाल गुरुवार रात ईडी लॉकअप में रहेंगे. जांचकर्ता उनसे (केजरीवाल) और पूछताछ कर सकते हैं. मेडिकल जांच के बाद उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं मेड‍िकल के बाद ईडी अफसरों ने अरव‍िंद केजरीवाल से पूछा था क‍ि क्‍या कुछ खाएंगे या गर्म पानी लेंगे तो उन्‍होंने कुछ भी लेने से इनकार कर द‍िया. बताया जा रहा है क‍ि मेड‍िकल टीम ने भी अरव‍िंद केजरीवाल से पूछा था क‍ि वह कुछ खाएंगे तो उन्‍होंने उस वक्‍त भी कुछ भी लेने से इनकार कर द‍िया था. हालांकि बताया जा रहा है क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल की मेड‍िकल र‍िपोर्ट नॉर्मल आई है।

Read More बस्तर की देव-परंपरा देखकर अभिभूत हुए चीफ जस्टिस, भंगाराम माई की पारंपरिक अदालत का किया अवलोकन

बताया जा रहा है क‍ि ग‍िरफ्तारी से पहले अरव‍िंद केजरीवाल घर से सब्‍जी और चार रोट‍ियां खाकर न‍िकले थे. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की कानूनी टीम केजरीवाल की हिरासत पाने के लिए अदालत में पेश की जाने वाली रिमांड अर्जी भी तैयार कर रही है. इससे पहले दिन में दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘जबरन कार्रवाई’ से सुरक्षा की मांग वाली केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी, उसके कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई।

Read More रायपुर में आधी रात खौफनाक वारदात: युवक को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, 2 नाबालिग समेत 3 हिरासत में

जांच एजेंसी ने उन्हें 9 -बार समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हो रहे थे।  उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। इस कथित घोटाले में अब तक बीआरएस विधायक के. कविता, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह समेत अन्य के गिरफ्तार होने के बाद केजरीवाल की बारी आई है।

लेखक के विषय में

More News

महिला DSP कल्पना वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार, ठगी करने वाला व्यवसायी महादेव ऐप से जुड़ा!

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत