- Hindi News
- टेक
- इंस्टाग्राम और यूट्यूब ही नहीं WhatsApp से भी होगी कमाई, शुरू हो गया खास फीचर
इंस्टाग्राम और यूट्यूब ही नहीं WhatsApp से भी होगी कमाई, शुरू हो गया खास फीचर
WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग का जरिया ही नहीं रह गया है. बल्कि इस पर अब इंस्टाग्राम और यूट्यूब की तरह कमाई का मौका मिलने वाला है. Meta ने अब WhatsApp में ऐसा फीचर टेस्ट करना शुरू किया है जिससे बिजनेस और क्रिएटर्स दोनों को फायदा होगा. इससे यूजर्स को भी नया एक्सपीरियंस मिलेगा. यहां जानें कि आखिर ये फीचर कैसे काम करेगा और कैसे फायदा होगा.
क्या है नया फीचर?
Meta अब WhatsApp में Status Ads और चैनल प्रोमोशन की शुरुआत कर रहा है. WhatsApp Status में आपको इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह Ads दिखेंगे. WhatsApp Channels को प्रमोट किया जा सकेगा ताकि उनकी पहुंच ज्यादा यूजर्स तक हो सके.
WhatsApp से अब कैसे होगी कमाई?
अब जैसे इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब वीडियो पर एड्स चलते हैं, वैसे ही WhatsApp पर भी बिजनेस अपने Ads चलाकर प्रोडक्ट बेच सकेंगे. क्रिएटर्स और पब्लिक चैनल्स भी व्हाट्सऐप के जरिए ऑडियंस बढ़ा पाएंगे और फ्यूचर में Revenue Share की उम्मीद भी कर सकते हैं.
Channel Promotion कैसे करेगा काम?
Meta अब चुनिंदा पॉपुलर या नए चैनलों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रमोटेड चैनल्स दिखाएगा. जैसे ही आप व्हाट्सऐप खोलते हैं, ऊपर की ओर कुछ खास चैनल्स Suggested Channels में नजर आएंगे. ये चैनल्स नॉर्मली न्यूज, स्पोर्ट्स, टेक या एंटरटेनमेंट से रिलेटेड होंगे.
Status Ads का एक्सपीरियंस कैसा होगा?
WhatsApp Status में Ads छोटे वीडियो या इमेज में दिख सकते हैं. ये Ads पूरी तरह से यूजर के डेटा प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए दिखाए जाएंगे.
यूजर्स की प्राइवेसी का क्या होगा?
Meta के मुताबिक ये सारे फीचर्स End-to-End Encryption के साथ ही काम करेंगे. यानी आपकी चैट और पर्सनल जानकारी अभी भी पूरी तरह सेफ रहेगी.
फिलहाल कंपनी ने ये फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया है. सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीन शॉट्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर बिलकुल इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही दिख सकता है. जिसमें आप अपने व्हाट्सऐप चैनल्स को भी प्रोमोट कर सकेंगे.
