हीरो की दमदार बाइक 2026 Xtreme 160R लॉन्च से पहले ही छा गई! अपडेट्स देखकर आप भी कहेंगे वाह

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में 2026 Xtreme 160R मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले, ये मोटरसाइकिल शोरूम पहुंचने लगी है. स्पाई तस्वीरों के बेस्ड पर, इस मोटरसाइकिल में लुक और फीचर्स के मामले में कई अपडेट्स दिए गए हैं. हालांकि, इसके मैकेनिक्स लगभग वैसे ही हैं; आइए जानते हैं इसके बारे में.

डिजाइन में बदलाव किए गए हैं
सबसे पहले, 2026 हीरो एक्सट्रीम 160R के डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, जो इसकी हेडलाइट में सबसे ज़्यादा दिखाई देते हैं. ये मॉडल देश में बिक्री के लिए उपलब्ध एक्सट्रीम 250R से इंस्पायर लगता है. इसकी बॉडी पहले जैसी ही है, लेकिन इसमें नया पेंट स्कीम और साइड पैनल पर नए ग्राफिक्स और सिंगल-पीस सीट है। इन सबकी खूबसूरती में एलईडी लाइट्स भी शामिल हैं.

2026 हीरो एक्सट्रीम 160R की खासियत इसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल (राइड-बाय-वायर तकनीक) का है, जिसकी बदौलत हीरो मोटोकॉर्प ने क्रूज कंट्रोल फीचर पेश किया है. यही सिस्टम पहले ग्लैमर एक्स और एक्सट्रीम 125R में देखा गया था, और लगभग इसे हीरो के और भी मॉडल्स में शामिल किया जाएगा.

Read More Harley-Davidson X440T हुई पेश, पहले से ज्यादा नए स्टाइल और फीचर्स से हुई लैस

ये वही क्लस्टर है जो एक्सट्रीम 250R में भी था
क्रूज़ कंट्रोल स्विच को दाएं स्विचगियर में दिया गया है. इसके अलावा, बाईं ओर एक नया स्विचगियर भी है जो अपडेटेड रंगीन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को सपोर्ट करता है. ये वही क्लस्टर है जो एक्सट्रीम 250R में भी था और अब ग्लैमर X, 2026 एक्सट्रीम 125R और 2026 एक्सट्रीम 160R में भी उपलब्ध है. इसमें ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

Read More Vivo का 7,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला अल्ट्रा 5G फोन, दो 200MP कैमरा भी

कई राइड मोड्स मिलते हैं
इसमें कई राइड मोड्स मिलते हैं. डुअल-चैनल ABS भी शामिल है. टायरों का आकार और ईंधन टैंक क्षमता पहले जैसी ही प्रतीत होती है. मोटरसाइकिल में वही 163.2cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 16.6 bhp की अधिकतम शक्ति और 14.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, और 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. दिलचस्प बात ये है कि USB पोर्ट अभी भी टाइप-A है, जबकि 2026 Xtreme 125R और Glamour X में टाइप-C पोर्ट हैं.

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रही सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

राज्य