- Hindi News
- टेक
- Jio को दें 101 रुपए का ‘शगुन’, बदले में आपको मिलेगा Unlimited 5G डेटा
Jio को दें 101 रुपए का ‘शगुन’, बदले में आपको मिलेगा Unlimited 5G डेटा
Reliance Jio के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए कई शानदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, ऐसे में कंपनी के हर एक प्लान की जानकारी हो ऐसा जरूरी नहीं है. यही वजह है कि हम आप लोगों को Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) कंपनी के रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देते रहते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार जियो प्लान ढूंढकर लाए हैं जो कम कीमत में भी आपको Unlimited 5G Data का बेनिफिट देगा, इस सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत केवल 101 रुपए है. आइए जानते हैं कि ये प्लान आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स ऑफर करेगा और इस प्लान के साथ आपको कितने दिन की वैलिडिटी मिलेगी?
Jio 101 Plan Detail
101 रुपए वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को 6 जीबी हाई स्पीड 4जी डेटा दिया जा रहा है. जिन लोगों के पास 5G Mobile है, उन लोगों को कंपनी इसी कीमत में Unlimited 5G Data ऑफर कर रही है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 5जी डेटा तभी मिलेगा जब आप 5जी सपोर्टेड डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे होंगे.
इस प्लान का फायदा वो लोग उठा सकते हैं जिन्होंने डेली 1 जीबी या फिर डेली 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान खरीदा हुआ है, ये एक डेटा प्लान है तो इस प्लान के साथ डेटा के अलावा अन्य किसी भी बेनिफिट की उम्मीद न करें. 4जी यूजर्स ध्यान दें कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64Kbps कर दी जाएगी.
Jio 101 Plan Validity
101 रुपए वाले इस जियो प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो ये प्लान प्राइमरी प्लान की वैलिडिटी जितना चलेगा, इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपके प्राइमरी प्लान की वैलिडिटी उदाहरण के लिए 60 दिन की बची है और आप 101 रुपए वाले इस प्लान को खरीदते हैं तो आपका ये प्लान भी 60 दिन तक एक्टिव रहेगा. ये प्लान उन लोगों को पसंद आएगा जो कम कीमत में जियो 5जी एक्सपीरियंस करना चाहते हैं.
