WhatsApp के नए बीटा अपडेट में बड़ा बदलाव! स्टेटस में दिखेंगे Ads, चैनल होंगे प्रमोट, जानें पूरा अपडेट

WhatsApp के नए बीटा अपडेट में बड़ा बदलाव! स्टेटस में दिखेंगे Ads, चैनल होंगे प्रमोट, जानें पूरा अपडेट

व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा (v2.25.21.11) में दो नए फीचर्स का परीक्षण शुरू हुआ: ‘स्टेटस ऐड्स’ और ‘प्रमोटेड चैनल्स’, दोनों पर “Sponsored” टैग होगा और प्राइवेसी बनी रहेगी—यूजर्स विज्ञापनदाता ब्लॉक कर सकते हैं और डाउनलोडेबल विज्ञापन रिपोर्ट भी मिल सकेगी।

Whatsapp Update: WhatsApp एंड्रॉइड ऐप का नया बीटा वर्ज़न अब कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में ‘Status Ads’ और ‘Promoted Channels’ नाम के दो नए फीचर्स टेस्टिंग के लिए रोलआउट कर रहा है. ये वही फीचर्स हैं जिनकी घोषणा Meta ने 17 जून को की थी.

स्टेटस में अब दिखेंगे स्पॉन्सर्ड विज्ञापन
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp बीटा वर्ज़न 2.25.21.11 को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है जिसमें यह दोनों नए फीचर्स शामिल हैं. सबसे पहले बात करें Status Ads की तो अब बिजनेस अकाउंट यूज़र्स अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ से जुड़ी स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स को WhatsApp स्टेटस सेक्शन में दिखा सकेंगे.

ये विज्ञापन आम स्टेटस के बीच नजर आएंगे लेकिन उन पर "Sponsored" का लेबल लगा होगा ताकि यूज़र इसे पहचान सकें. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर कोई यूज़र किसी विज्ञापन को बार-बार देखना नहीं चाहता तो वो उस विज्ञापनदाता को ब्लॉक भी कर सकता है.

Read More Vivo का 7,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला अल्ट्रा 5G फोन, दो 200MP कैमरा भी

प्रमोटेड चैनल्स से बढ़ेगा विज़िबिलिटी का दायरा
दूसरा फीचर है Promoted Channels, जो पब्लिक चैनल्स को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा. जब कोई बिजनेस या क्रिएटर अपने चैनल को प्रमोट करता है तो वो WhatsApp के चैनल डायरेक्टरी में हाइलाइट होकर दिखेगा. इससे उसकी पहुंच और फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना ज़्यादा होगी. इन प्रमोटेड चैनल्स पर भी "Sponsored" टैग होगा ताकि यूज़र जान सकें कि यह प्रमोशन के तहत दिखाया गया है.

Read More नो सिम–नो मैसेजिंग! सरकार का बड़ा फैसला, बिना सिम नहीं चलेंगे WhatsApp-Telegram, जानें क्या है नया ‘सिम बाइंडिंग’ नियम

प्राइवेसी पर कोई असर नहीं
WhatsApp ने यह साफ किया है कि इन नए फीचर्स से यूज़र्स की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सभी डेटा सुरक्षित रहेगा और विज्ञापन केवल उन्हीं यूज़र्स को दिखेंगे जो बिजनेस या चैनल्स से इंटरैक्ट करते हैं.

एडवांस रिपोर्ट फीचर भी उपलब्ध
इसके अलावा, WhatsApp ने बीटा वर्ज़न 2.25.19.15 में एक और नया टूल भी पेश किया है, जो यूज़र्स को उनके द्वारा देखे गए विज्ञापनों की डिटेल रिपोर्ट डाउनलोड करने की सुविधा देता है. इसमें विज्ञापनदाता का नाम, विज्ञापन दिखने की तारीख जैसी जानकारी उपलब्ध होगी. कुल मिलाकर, WhatsApp अब अपने प्लेटफॉर्म को बिजनेस प्रमोशन के लिए और भी बेहतर बना रहा है, वहीं यूज़र्स को भी इन बदलावों से एक नया अनुभव मिलने वाला है.

लेखक के विषय में

More News

महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी बड़ी साजिश: पूर्व सरकार के करीबी पर 500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

राज्य