- Hindi News
- टेक
- iPhone के बाद अब ‘भगवा’ रंग में दिखेगा Samsung का ये फोन, Apple से है भिड़ने की तैयारी!
iPhone के बाद अब ‘भगवा’ रंग में दिखेगा Samsung का ये फोन, Apple से है भिड़ने की तैयारी!
Apple iPhone 17 Pro मॉडल्स का कॉस्मिक ऑरेंज रंग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आईफोन के बाद अब Samsung भी Galaxy S26 Series में ऐसे ही एक नए रंग को शामिल कर सकती है. हाल ही में Galaxy S26 Plus का CAD रेंडर डिजाइन लीक हुआ है जिसमें ये फोन iPhone 17 Pro के समान ऑरेंज रंग में नजर आ रहा है. इसने न केवल आने वाले साल के लिए Samsung के रंग के चुनाव का संकेत मिलता है बल्कि फोन के संभावित डिजाइन की भी एक बेहतरीन झलक देखने को मिली है.
टिप्स्टर OnLeaks और पॉपुलर टेक पब्लिकेशन एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने Samsung Galaxy S26 Plus के रेंडर इमेज को शेयर किया है, इस तस्वीर में फोन के आगे से पीछे तक के डिजाइन की झलक देखने को मिली है. फोन का रियर पैनल काफी हद तक Galaxy S25 Edge और Galaxy Z Fold 7 जैसा लग रहा है.
रेंडर्स के आधार पर, गैलेक्सी S26 प्लस में पतले बेजल के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकता है. जहां तक रंग की बात है, रेंडर्स सैमसंग के ऑरेंज कलर की S सीरीज़ का फोन लाने की योजना के बारे में कोई निश्चितता नहीं देते हैं. डिजाइन की तस्वीरें बस एक उदाहरण हैं कि हम लॉन्च के दौरान क्या उम्मीद कर सकते हैं.
Samsung Galaxy S26 Plus Specifications (उम्मीद)
इस Upcoming Phone में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच क्वाड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिल सकती है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट जेनरेशन 5 या Exynos 2600 प्रोसेसर दिया जा सकता है. 12 जीबी रैम के साथ इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, 50MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है. 4900mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
