- Hindi News
- राज्य
- आग के गोले में बदला ट्रक, सिलेंडरों के धमाके से दहला इलाका! ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
आग के गोले में बदला ट्रक, सिलेंडरों के धमाके से दहला इलाका! ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
नई दिल्ली। सोमवार को अरियालुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे के बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक में 100 से ज्यादा इंडेन गैस सिलेंडर लदे हुए थे। वाहन डिंडीगुल रोड स्थित गोदाम से सिलेंडर लोड करके अरियालुर के एक स्थानीय डीलर को सप्लाई करने जा रहा था। ट्रक चालक की पहचान तिरुचि जिले के इनाम कुलथुर निवासी कनगराज के रूप में हुई है।
घटना तंजावुर-अरियालुर हाईवे पर पिल्लैयार मंदिर के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक टर्न ले ही रहा था, तभी अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया। ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन भारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया।
ट्रक के पलटते ही उसमें रखे कई सिलेंडर फट पड़े, जिससे धमाकों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में ट्रक आग के गोले में बदल गया। ड्राइवर कनगराज ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे वाले इलाके के आसपास कोई आबादी नहीं थी, वरना नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था। आग को खेतों तक फैलने से रोक लिया गया और हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, अचानक ब्रेक लगने से सिलेंडरों का वजन ट्रक के संतुलन पर भारी पड़ा, जिससे वाहन पलट गया।
