दिल्ली आतंकी धमाके की जांच अब NIA के हाथ, गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए आतंकी धमाके की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए केस NIA को सौंपा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह अपने आवास पर इस मामले की समीक्षा के लिए हाई-लेवल बैठक बुलाई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एनआईए के डीजी समेत शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

बैठक में जांच की दिशा और आगे की रणनीति तय की गई, जिसके बाद मामले की जांच NIA को सौंपने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि धमाके की जांच बेहद तेज और व्यापक स्तर पर की जाएगी, ताकि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Read More भारत में जासूसी का खेल बेनकाब: गुजरात ATS ने पकड़े पाक से जुड़े दो लोग, महिला भी शामिल

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में नेटहाउस घोटाला: 50 करोड़ का नगद किसान अंश, 25 करोड़ की GST चोरी 

राज्य