करूर भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI जांच का आदेश, 41 मौतों की जिम्मेदारी तय होगी

नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से राजनेता बने विजय की रैली एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई, जहां भगदड़ में 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अब यह मामला सिर्फ राज्य स्तर तक सीमित नहीं रहा सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए इस त्रासदी की CBI से जांच कराने के आदेश दे दिए हैं। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने सुनवाई के दौरान मद्रास हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि जब मामला पहले ही मदुरै बेंच में लंबित था, तो हाईकोर्ट की एकल पीठ ने बीच में दखल क्यों दिया?

करूर भगदड़ पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से भी सवाल पूछे हैं। सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि राज्य सरकार ने कम जगह का हवाला देते हुए करूर में 10 अक्टूबर को AIADMK को रैली करने की इजाजत नहीं दी थी। ऐसे में 27 अक्टूबर को विजय की पार्टी TVK को रैली की अनुमति कैसे मिल गई? वहीं, मद्रास हाईकोर्ट से सवाल पूछते हुए जस्टिस महेश्वरी ने कहा, "मैने अपने 15 साल के करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि जो मामला डिवीजन बेंच में चल रहा है, उस पर मद्रास हाईकोर्ट की एक जज की बेंच ने SIT जांच का आदेश कैसे दे दिया?"

कमेटी बनाने का आदेश
CBI जांच के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने एक तीन सदस्यीय निगरानी समिति के गठन का भी आदेश दिया है, जो पूरे मामले पर नजर रखेगी। इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजय रस्तोगी करेंगे, जबकि इसके अन्य दो सदस्य तमिलनाडु कैडर के IGP रैंक के अधिकारी होंगे। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह समिति न केवल CBI की जांच की निगरानी करेगी, बल्कि करूर भगदड़ से जुड़े सभी पहलुओं की भी स्वतंत्र जांच करेगी। आवश्यकता पड़ने पर समिति सीधे सुप्रीम कोर्ट से संपर्क कर सकेगी। साथ ही, CBI को अनिवार्य रूप से हर महीने जांच की प्रगति रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश करनी होगी।

Read More शादी का सनसनीखेज पल: कार में दुल्हन, नशे में चालक और गांव में भगदड़

बता दें कि एक्टर विजय की रैली में अचानक मची भगदड़ से 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे की सटीक वजह अभी सामने नहीं आई है। मगर भगदड़ का कारण भीड़ हो सकती है। पुलिस के अनुसार, करूर के मैदान की क्षमता महज 10 हजार लोगों की थी, लेकिन रैली में 30 हजार के लगभग लोग पहुंच गए। रैली का समय सुबह के लिए निर्धारित किया गया था, हालांकि विजय 7 घंटे की देरी से शाम को रैली में पहुंचे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ देखने को मिली।

Read More दिल्ली की हवा बनी खतरा: 6 अस्पतालों में 2 लाख से अधिक सांस के मरीज

लेखक के विषय में

More News

महिला DSP कल्पना वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार, ठगी करने वाला व्यवसायी महादेव ऐप से जुड़ा!

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत