खेलते-खेलते थम गई सांस… पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी की मैच के दौरान हार्ट अटैक से मौत

फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कबड्डी के मैदान से दुखद खबर आई है। गांव रुपालहेड़ी पंचायत द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दौरान संगरूर जिले के भवानीगढ़ निवासी खिलाड़ी बिट्टू बलिहाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मैच के बीच अचानक गिरे खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आयोजकों की ओर से हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके गांव में चल रहे कबड्डी मुकाबलों में शुक्रवार को उक्त खिलाड़ी भी शामिल था। इस दौरान जब वह विरोधी टीम के एरिया में रेड डालने गया तभी उसका सांस फूलने के साथ हार्ट अटैक आ गया तथा धरती पर गिर गया। जिसे तुरंत एक नीजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया कि युवा खिलाड़ी की मौत पर सभी आयोजकों व गांव पंचायत ने गहरे शोक का प्रगट किया तथा पंचायत सदस्य आज उसके गांव में अंतिम संस्कार में भी शामिल होने गए। बताया कि गांव के लोगों ने फैसला लिया है कि मृतक खिलाड़ी के परिवार की आर्थिक मदद सभी के सहयोग से उसके भोग मौके पर की जाएगी।

Read More सुप्रीम कोर्ट का सख्त अल्टीमेटम: प्रदूषण रोकथाम की योजना पर एक हफ्ते में प्रभावी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

लेखक के विषय में

More News

सीमा पर फिर गूंजी गोलियों की आवाज: मुठभेड़ में सामान छोड़ जंगलों में भागे नक्सली, विस्फोटक बरामद

राज्य