14 बच्चों की मौत से हड़कंप: जहरीले सिरप की जांच करेगी SIT, डॉक्टर गिरफ्तार, MP सरकार ने उठाया बड़ा कदम

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दर्दनाक त्रासदी ने सबको झकझोर कर रख दिया है। जहां बच्चों को राहत देने के लिए दी गई, कोल्ड्रिफ कफ सिरप ने अब तक 14 मासूमों की जान ले ली है। घटना ने राज्यभर में हड़कंप मचा दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है, जो मामले की गहराई से जांच करेगी।

जहरीले कफ सिरप का असर सीधे बच्चों की किडनी पर देखने को मिला। किडनी फेल होने से बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की दवाईयों में कोल्ड्रिफ कफ सिरप लिखने वाले सरकारी डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है।

सीएम ने किया मुआवजे का एलान
मध्य प्रदेश पुलिस ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। छिंदवाड़ा के एडिशनल डीसी धीरेंद्र सिंह ने बताया, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी मृतकों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। यह राशि सीधा पीड़ित परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 8 बच्चों का इलाज नागपुर में चल रहा है। वहीं, 4 बच्चे एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। मध्य प्रदेश के बेतुल में 2 बच्चों का इलाज चल रहा था और उनकी मौत हो गई।

Read More देशभर में चलेगा अभियान! सुप्रीम कोर्ट ने कहा – 8 हफ्तों में पब्लिक प्लेस से हटाएं आवारा जानवर

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला अब सिर्फ स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि राजनीतिक तूफान का रूप ले चुका है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे सरकार की गंभीर लापरवाही और सिस्टम फेल्योर का उदाहरण बताते हुए तीखा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि यह घटना बीजेपी सरकार की नीतिगत विफलताओं को उजागर करती है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन और जनआंदोलन की घोषणा की है, जिससे राज्य की सियासत और गर्मा गई है।

Read More झारखंड पुलिस की ‘आयरन लेडी’ बनी DGP! जानिए कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा

सीएम करेंगे दौरा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जबलपुर का प्रस्तावित दौरा निरस्त कर दिया गया है। आज सीएम मोहन यादव परासिया का दौरा करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 1:40 बजे छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए परासिया जाएंगे। दोपहर 1:55 से 3:25 तक परासिया में मृतक बच्चों के स्वजनों से मुलाकात किये। इसके बाद छिंदवाड़ा लौटकर वह भोपाल के लिए रवाना होंगे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मृतक बच्चों के स्वजनों से मुलाकात करेंगे।

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य