चम्मच घोटाला निकला हवा-हवाई! EOW ने किया दूध का दूध, पानी का पानी, विभाग बेदाग़!

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के चर्चित चम्मच घोटाले की जांच आखिरकार पूरी हो गई है। EOW द्वारा की गई जांच में यह शिकायत झूठी साबित हुई, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग को क्लीन चिट दे दी गई है।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विभाग ने 300 रुपए में चम्मच, 800 रुपए में जग और करीब 1300 रुपए में बाल्टी खरीदी है। इसी शिकायत के आधार पर EOW ने कार्रवाई शुरू की थी। लगभग चार महीने तक चली जांच में यह स्पष्ट हो गया कि न तो महंगे दामों पर खरीद हुई थी और न ही किसी तरह की अनियमितता सामने आई।

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य