लाल किले के ब्लास्ट के बाद खुला राज़: 9mm कारतूस बरामद, हवाला से टेरर फंडिंग का पर्दाफाश

दिल्ली: लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में बड़ी बरामदगी हुई है। ब्लास्ट साइट से 9mm कैलिबर के तीन कारतूस मिले हैं, जिनमें दो जिंदा और एक खाली खोखा है। खास बात यह है कि गोली चलाने वाला हथियार अभी भी गायब है। जांच में पता चला है कि यह कारतूस आम नागरिक नहीं बल्कि फोर्सेज या पुलिसकर्मी इस्तेमाल करते हैं।

साथ ही, केंद्रीय एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल के हवाले से टेरर फंडिंग का पर्दाफाश किया। मुख्य आरोपी उमर को अवैध चैनलों से करीब 20 लाख रुपये मिले। कुछ हवाला डीलरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जांच में यह भी सामने आया है कि उमर देशभर के 200 से ज्यादा डॉक्टरों को रेडिकलाइज करने और ब्रेनवॉश करने की कोशिश करता था। कई डॉक्टरों को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि पुलिस संदिग्धों का पता लगाने में लगी हुई है।

Read More शराब प्रेमियों के लिए अपडेट: मॉल और स्टेशन में खुलेंगी प्रीमियम शराब की दुकानें

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य