रेलवे हादसा टला! कश्मीर में ट्रेन से टकराया बाज, लोको पायलट घायल, विंडशील्ड क्षतिग्रस्त

श्रीनगर। कश्मीर संभाग में एक अनोखी घटना में रेल हादसा टल गया, जब बारामूला-बनिहाल मार्ग पर चलती ट्रेन से एक बाज टकरा गया। इस घटना में लोको पायलट घायल हो गया और ट्रेन को तुरंत रोकना पड़ा।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बिजबेहरा और अनंतनाग सेक्शन के बीच उस समय हुई जब ट्रेन बनिहाल जा रही थी। उन्होंने बताया कि एक चील ट्रेन के विंडशील्ड से टकरा गई, जिससे विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई और लोको पायलट घायल हो गया। घायल की पहचान विशाल के रूप में हुई है और उसे अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया।

लेखक के विषय में

More News

सीमा पर फिर गूंजी गोलियों की आवाज: मुठभेड़ में सामान छोड़ जंगलों में भागे नक्सली, विस्फोटक बरामद

राज्य