- Hindi News
- राज्य
- दिल्ली में बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण में कमी नहीं… AQI 300 के पार, रेड जोन में 27 इलाके
दिल्ली में बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण में कमी नहीं… AQI 300 के पार, रेड जोन में 27 इलाके
दिल्ली में लगातार चल रही तेज हवाओं से मौसम सर्द हो गया है. सुबह-शाम ज्यादा ठंड होने लगी है. हालांकि, हवाएं चलने के बावजूद दिल्ली का प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी दिल्ली का ओवरऑल AQI 310 है. दिल्ली के ज्यादातर इलाके रेड जोन में हैं. दिल्ली के 27 इलाकों में AQI 300 के पार है. आनंद विहार से लेकर वजीरपुर तक कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां का AQI लगातार 300 बना हुआ है.
जिन इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच है. उनमें अलीपुर का AQI- 313, आनंद विहार का 324, अशोक विहार का 319, बवाना का 366, बुराड़ी क्रॉसिंग का 343, चांदनी चौक का 346, मथुरा रोड का 331, करणी सिंह का 321,द्वारका-सेक्टर 8 का 313, आईटीओ का 334, जहांगीरपुरी का 328, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 302, मंदिर मार्ग का 303, मुंडका का 336, नरेला का 333, नेहरू नगर का 334, नॉर्थ कैंपस का 313, ओखला फेज 2 306, पटपड़गंज का 309, पंजाबी बाग का 342, पूसा का 332, RK पुरम का 326, रोहिणी का 336, सिरीफोर्ट का 333, सोनिया विहार का 322, विवेक विहार का 324, वजीरपुर का 337 है.
इन इलाकों में 200 के पार AQI
वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों का AQI 300 से कम है, जिनमें डीटीयू का AQI 271, आया नगर का 264, दिलशाद गार्डन का 248, लोधी रोड का 218, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम का 293, नजफगढ़ का 271, शादीपुर का 260, अरबिंदो मार्ग का 284 है. इन इलाकों में AQI का स्तर 200 से 300 के बीच है, जो खराब श्रेणी है. यहां पर हवा में जहर घुला हुआ है.
दिल्ली के तामपान आई गिरावट
वहीं दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी हवा बेहद खराब स्थिति में है. आज ग्रेटर नोएडा का AQI 248, नोएडा का 272 और गुरुग्राम का 245 है. दिल्ली में अब ठंड भी बढ़ने लगी है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते ठंड में इजाफा हो रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
दिल्ली में बदलते मौसम के चलते लोगों को सर्दी जुकाम की दिक्कतें हो रही हैं. वहीं प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लोगों को तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है.
