- Hindi News
- राज्य
- उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के ऊपर ड्रोन दिखने को लेकर हड़कंप, पुलिस ने दी स्पष्टीकरण
उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के ऊपर ड्रोन दिखने को लेकर हड़कंप, पुलिस ने दी स्पष्टीकरण
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अनिल परब ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के ऊपर ड्रोन देखा गया, जिससे हाई सिक्योरिटी जोन में हड़कंप मच गया। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसे गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में पेश किया है।
अनिल परब ने जांच की मांग उठाई
मुंबई के बांद्रा में स्थित ‘मातोश्री’ हाई सिक्योरिटी क्षेत्र होने के कारण विधायक अनिल परब ने इस मामले को गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में देखा। उन्होंने दावा किया कि ड्रोन के माध्यम से घर की फिल्मिंग की गई और बिना अनुमति हाई सिक्योरिटी जोन में ड्रोन की उड़ान बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मुंबई पुलिस से मामले की जांच कर ड्रोन उड़ाने वाले की पहचान करने और घटना के पीछे की वजह पता करने की मांग की।
मुंबई पुलिस ने दी सफाई
हालांकि, जोन-8 के डीसीपी मनीष कलवानिया ने स्पष्ट किया कि यह ड्रोन मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की अनुमति से उड़ाया गया एक सर्वे प्रोजेक्ट का हिस्सा था। डीसीपी ने लोगों से अपील की कि इस मामले में अफवाहों और गलत जानकारी से बचें।
