जगन्नाथ पुरी मंदिर: ‘पांड्या’ हिरासत में, तीन सेवादार निलंबित, जानिए पूरा मामला

पुरी: ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है , जब पुलिस ने एक श्रद्धालु को उसके चश्मे में छुपे जासूसी कैमरे के साथ हिरासत में लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अहमदाबाद निवासी भरत पांड्या के रूप में हुई है। बारहवीं सदी के इस ऐतिहासिक मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर सख्त पाबंदी है, लेकिन पांड्या के कैमरे की वजह से सुरक्षा व्यवस्था की आंखें खुल गईं।

अधिकारियों ने बताया कि हाल के महीनों में मंदिर परिसर में कैमरा छुपाकर ले जाने की यह पांचवीं घटना है। पुलिस ने कहा, ‘पुलिस अधिकारियों के लिए पुजारी की पोशाक पहने किसी भी व्यक्ति की पहचान करना मुश्किल है। केवल मंदिर के सेवादार या मंदिर प्रशासन ही ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर सकते है।’

मंदिर के सेवादारों और श्रद्धालुओं ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर परिसर में कड़े कानूनी और सुरक्षा प्रबंध लागू करने की मांग की है। इसी बीच, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने अनुशासनहीनता और प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते तीन सेवादारों को निलंबित कर दिया है।

Read More अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग: विमान में बम की धमकी, संदिग्ध यात्री हिरासत में

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य