- Hindi News
- राज्य
- PoK से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना की फायरिंग में दो आतंकी मारे गए
PoK से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना की फायरिंग में दो आतंकी मारे गए
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर एक और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। सोमवार शाम मच्छल सेक्टर के कमकाडी इलाके में सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना की सतर्क निगरानी के चलते गुलाम कश्मीर की ओर से आए हथियारबंद घुसपैठिए सीमा पार नहीं कर सके। इस ऑपरेशन के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान अब भी जारी है।
जवानों ने तुरंत आस-पास की चौकियों को सूचित किया और अपनी स्थिति मजबूत की। जैसे ही घुसपैठियों का दल एलओसी पार करने लगा तो जवानों ने उन्हें ललकारा। इस पर घुसपैठियों ने भागने का प्रयास किया और जवानों का ध्यान भटकाने के लिए गोलीबारी की। भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायर किया। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लगभग 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जब आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हुई, तो जवानों ने भी जवाबी फायर रोक दिया। जवानों ने गोलीबारी वाले क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जो देर रात से जारी है।
