लव मैरिज में दहेज का दंगल! फेरे से पहले मंडप में मचा बवाल, दुल्हन ने लौटा दी बारात

इंदौर। इंदौर में एक लव मैरिज, दहेज विवाद की भेंट चढ़ गई। फेरे शुरू होने से ठीक पहले मंडप में सोने की चेन और अंगूठी को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि दुल्हन पक्ष ने न सिर्फ बारात लौटा दी, बल्कि दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करा दिया।

दहेज प्रथा पर सख्त कानून और सामाजिक प्रतिबंधों के बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां दुल्हन के परिवार ने दहेज विवाद के चलते बारात लौटा दी।

पुलिस के मुताबिक, गौरव नामक युवक अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा था। शादी की रस्में शुरू ही हुई थीं कि सोने की चेन और अंगूठी के वजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामूली तकरार ने देखते-ही-देखते बड़ा रूप ले लिया और दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। बाद में दुल्हन के परिवार ने एमजी रोड थाने में दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं के तहत दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Read More 65 लाख के इनामी समेत 37 नक्सलियों का दंतेवाड़ा में सरेंडर, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे माओवादी

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य