- Hindi News
- राज्य
- आंध्र प्रदेश: खेल-खेल में खौफनाक वारदात! बहू ने सास को बांधकर जिंदा जलाया
आंध्र प्रदेश: खेल-खेल में खौफनाक वारदात! बहू ने सास को बांधकर जिंदा जलाया
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह ने ऐसा भयानक रूप लिया कि एक बहू ने अपनी सास को ‘खेल’ के बहाने कुर्सी से बांधकर जिंदा जला डाला। चीखती-चिल्लाती सास को बचाने की कोशिश में 8 साल की नातिन भी झुलस गई। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह ललिता देवी (30) ने अपनी सास जयंती कनक महालक्ष्मी (63) को अपनी आठ साल की बेटी के साथ चोर-पुलिस खेल खेलने के लिए कहा और फिर वारदात को अंजाम दिया।
पति के बीच विवाद के हस्तक्षेप से नाराज थी बहु
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ललिता ने अपनी सास पर पेट्रोल छिड़का और उन्हें आग के हवाले कर दिया। वह इस बात से नाराज थी कि कनक महालक्ष्मी उसके और उसके पति के बीच विवाद में हस्तक्षेप कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि ललिता की 8 वर्षीय बेटी ने अपनी दादी को बचाने की कोशिश की। इस दौरान वह झुलस गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, ललिता ने अपने पति को बताया कि उसकी सास जयंती कनक महालक्ष्मी टेलीविजन के शॉर्ट सर्किट के कारण जल गई थीं। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जमब मामले की जांच की तो ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया।
