- Hindi News
- राज्य
- हाईकोर्ट में पेश हुई फर्जी रिपोर्ट, ASI की लापरवाही पर गिरी गाज, तत्काल निलंबन के आदेश
हाईकोर्ट में पेश हुई फर्जी रिपोर्ट, ASI की लापरवाही पर गिरी गाज, तत्काल निलंबन के आदेश
डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा सिटी थाना पुलिस की लापरवाही ने पूरे विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वारंटी रिपोर्ट में फर्जी हस्ताक्षर कर हाईकोर्ट में गलत जानकारी पेश करने का मामला सामने आया है। इस गंभीर गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए एएसआई गोवर्धन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामला तब उजागर हुआ जब हाईकोर्ट में वारंटी देवी सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में यह दर्शाया गया था कि वारंटी घर पर नहीं मिला, जबकि थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के नाम से उस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। जब सुनवाई के दौरान शासकीय अधिवक्ता ने एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव से संपर्क किया, तो पता चला कि जिस व्यक्ति को "गैरहाज़िर" बताया गया था, उसे तो पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और कुछ ही देर में कोर्ट में पेश भी करने वाली है।
इस खुलासे के बाद हाईकोर्ट ने एएसआई गोवर्धन सिंह से जवाब मांगा, लेकिन उनका उत्तर संतोषजनक नहीं रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने सीधे थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव से बात की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि रिपोर्ट में किए गए हस्ताक्षर पूरी तरह फर्जी हैं।
कोर्ट ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना और अनुशासनहीनता” मानते हुए एएसआई को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दिया। वहीं, जब वारंटी देवी सिंह कुशवाहा को अदालत में पेश किया गया, तो उसके जवाब भी उलझन भरे निकले। उसने बताया कि वह वृंदावन गया था, लेकिन यह नहीं बता सका कि कब लौटा और पुलिस ने उसे कब पकड़ा। इस पर अदालत ने एएसआई की मिलीभगत के संकेत मानते हुए पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
