Delhi Blast Update: CCTV में दिखा आतंकी डॉ. उमर, पुलवामा से दो भाई हिरासत में, 13 संदिग्धों से पूछताछ तेज़

नई दिल्ली। लाल किले के पास हुए भीषण ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर की पहली तस्वीर सामने आ गई है। पुलिस का दावा है कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है और उसने ही सोमवार शाम को हुए धमाके को अंजाम दिया था। इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई और 24 लोग घायल हुए।

ताजा जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट से कुछ मिनट पहले का CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। फुटेज में एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती नजर आ रही है, जिसमें काले मास्क में एक शख्स बैठा है। पुलिस को शक है कि यह व्यक्ति ही डॉ. उमर था।

पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से चल रही छापेमारी के दौरान जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से लखनऊ तक 2900 किलो विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया था। जांच में यह भी पता चला कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार डॉ. उमर की थी, और यह उसी मॉड्यूल से जुड़ी है जिसे हाल ही में दोनों राज्यों की पुलिस ने पकड़ा था।

Read More कोर्ट में गैरहाज़िरी पड़ी भारी: WFI चुनाव के खिलाफ बजरंग-विनेश की याचिका रद्द

जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पुलवामा से आमिर और उमर नाम के दो भाई हिरासत में लेकर श्रीनगर लाए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ कि धमाके में प्रयुक्त कार तारिक अहमद डार ने आमिर को बेची थी, और बाद में आमिर ने इसे डॉ. उमर को सौंप दी। इन तीनों से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और पूरे मॉड्यूल के नेटवर्क का खुलासा करने के लिए दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

Read More देशभर में इंडिगो की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित, 300 फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली से हैदराबाद तक अफरा-तफरी

लेखक के विषय में

More News

इंडिगो संकट पर संसदीय समिति सख्त, सभी एयरलाइंस और DGCA को किया जाएगा तलब

राज्य