- Hindi News
- राज्य
- हादसे से पहले ही मिला सुराग: रायबरेली में दो मालगाड़ियों में तकनीकी खराबी उजागर
हादसे से पहले ही मिला सुराग: रायबरेली में दो मालगाड़ियों में तकनीकी खराबी उजागर
रायबरेली: रायबरेली में बड़ा रेल हादसा टल गया। ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट परिसर में देर रात दो मालगाड़ियों में गंभीर तकनीकी खामियां मिलने से हड़कंप मच गया। एक ट्रेन में ब्रेक प्लेट लटकी मिली, जबकि दूसरी में होजपाइप खुला पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते कर्मचारियों ने स्थिति संभाल ली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि रेलवे और एनटीपीसी प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट से रवाना होने वाली पहली मालगाड़ी मुगलसराय के लिए लोड की जा रही थी। जांच के दौरान ट्रेन की एक बोगी (नंबर 22141733371) में तकनीकी खामी सामने आई। बोगी का होजपाइप खुला हुआ मिला, जिससे ट्रेन के दो हिस्सों में टूटने की संभावना बन गई थी। यदि ट्रेन इसी स्थिति में चलती, तो सफर के दौरान बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने तुरंत पाइप को ठीक किया और एहतियातन पूरी ट्रेन की सभी बोगियों की जांच की।
वहीं, दूसरी मालगाड़ी जो धनबाद (झारखंड) से कोयला लेकर एनटीपीसी परिसर पहुंची थी, उसमें भी गंभीर तकनीकी कमी पाई गई। बोगी नंबर 12260611803 में पहिए के पास लगी ब्रेक प्लेट टूटी हुई और लटकी मिली। सतर्क रेलवे कर्मचारियों ने इसे देखकर तुरंत बोगी को रोक दिया। माना जा रहा है कि यह खामी लगातार झटकों या अधिक लोड की वजह से उत्पन्न हुई होगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि समय पर की गई तकनीकी जांच और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, दोनों मालगाड़ियों की मरम्मत पूरी होने के बाद ही उन्हें आगे की यात्रा के लिए मंजूरी दी जाएगी। अरखा रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेपी यादव ने बताया कि एनटीपीसी परिसर की घटना की जांच की जा रही है और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। साथ ही एनटीपीसी प्रबंधन भी मामले की आंतरिक जांच कर रहा है।
