- Hindi News
- राज्य
- इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, सुबह-सुबह बिल्डरों और शराब कारोबारियों पर शिकंजा, मचा हड़कंप
इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, सुबह-सुबह बिल्डरों और शराब कारोबारियों पर शिकंजा, मचा हड़कंप
देहरादून। राजधानी में बुधवार सुबह से आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई ने शहर के कारोबार जगत में हड़कंप मचा दिया है। विभाग की कई टीमें एक साथ नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर जांच कर रही हैं।
बिल्डर और शराब कारोबारी रेड के घेरे में
सूत्रों के मुताबिक, विभाग की रेड शहर के नामी बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, और कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता के ठिकानों पर जारी है। इसके अलावा शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया के परिसरों पर भी आयकर अधिकारी दस्तक दे चुके हैं।
दून के कई इलाकों में छापेमारी जारी
रेड की कार्रवाई एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर एरिया, और राजपुर रोड स्थित ठिकानों पर की जा रही है। विभागीय अधिकारी दस्तावेज़ों की जांच और कैश ट्रांजैक्शन की पड़ताल में जुटे हैं। फिलहाल, आयकर विभाग ने कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह “अब तक की सबसे बड़ी टैक्स रेड” मानी जा रही है।
कारोबार जगत में मचा हड़कंप
आयकर विभाग की इस अचानक हुई छापेमारी से देहरादून के बिल्डर और शराब कारोबारी समुदाय में अफरा-तफरी मच गई है। कई ठिकानों पर सुबह से ही विभागीय गाड़ियां तैनात हैं और स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है।
