सुप्रीम कोर्ट में CJI पर जूता फेंकने की कोशिश, वकील की हरकत से हंगामा, SCAORA ने की कड़ी निंदा, कहा- 'न्यायाधीशों के अधिकारों का अनादर'

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट रूम नंबर-1 में प्रवेश कर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI)  बी.आर. गवई पर कथित रूप से हमला करने का प्रयास किया। आरोपी वकील ने सुनवाई के दौरान कुछ फेंकने की कोशिश की, लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे दबोच लिया और कोर्ट से बाहर कर दिया। यह घटना उस न्यायिक मंच पर घटी, जिसे भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ कहा जाता है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) ने इस अस्वीकार्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा हमला है।

एससीओएआरए ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन (एससीओएआरए) ने सर्वसम्मति से एक वकील के हालिया कृत्य पर अपनी गहरी पीड़ा और अस्वीकृति व्यक्त की है। इस वकील ने असंयमित हावभाव से भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश और उनके साथी न्यायाधीशों के पद और अधिकार का अनादर करने का प्रयास किया।

एससीओएआरए ने घटना पर क्या कहा?
SCAORA द्वारा जारी एक पत्र में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा गया कि संबंधित वकील का आचरण न केवल कानून पेशे की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि यह अनुशासन, मर्यादा और संस्थागत अखंडता जैसे संवैधानिक मूल्यों का भी उल्लंघन है। पत्र में कहा गया कि देश की सर्वोच्च अदालत के किसी भी कार्यरत न्यायाधीश को निशाना बनाने का कोई भी प्रयास या उनके प्रति की गई कोई अपमानजनक अभिव्यक्ति, न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। इस तरह की हरकतें न सिर्फ न्यायिक संस्थानों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि आम नागरिकों के न्याय व्यवस्था पर विश्वास को भी गहरा आघात देती हैं।

Read More सुबह-सुबह ट्रेन के इंजन में लगी आग, प्लेटफार्म पर मचा हड़कंप

सीजेआई की प्रतिक्रिया आई सामने
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई पर हमले की कोशिश करने वाले व्यक्ति पर चीफ जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि ये बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं।

Read More बांके बिहारी मंदिर में दिल्ली के श्रद्धालु की अचानक मौत, दर्शन के दौरान अचानक बेहोश, सुरक्षा और भीड़ पर उठे सवाल....

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य