Vastu Tips: रसोई का बेलन बन सकता है तंगी का कारण! घर में चाहिए बरकत तो न करें ये गलतियां

Belan Vastu Niyam: भारतीय घरों में रसोई एक महत्वपूर्ण स्थान माता है. रसोई में भोजन पकाया जाता है. रसोई में मौजूद हर चीज उपयोगी मानी जाती है. यही नहीं रोसई में मौजूद चीजों का संबंध घर की उर्जा और समृद्धि से बताया जाता है. रसोई का बेलन भी बहुत विशेष माना जाता है. बेलन मां लक्ष्मी और माता अन्नपूर्णा का प्रतीक कहा जाता है. इसे सही तरह से उपयोग करने पर घर के धन-धान्य में वृद्धि होती है.

वहीं बेलन से संबंधित छोटी-छोटी गलतियों से घर की बरकत कम या खत्म हो सकती है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि रसोई में बेलन का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

बेलन और चकले को उल्टा या गंदा न रखें
रोटी बनाने के बाद बेलन और चकले को उल्टा या गंदा नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष पैदा हो सकता है. इतना ही नहीं बेलन और चकले को हमेशा साफ करके सीधा और सुरक्षित रखना चाहिए. बेलन और चकले को रसोई में खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक उर्जा बढ़ती है.

Read More Tulsi Puja Niyam: इन 3 विशेष अवसरों पर पर न चढ़ाएं तुलसी को जल, वरना छिन जाएगी घर की सुख-शांति!

बेलन का गलत उपयोग न करें
बेलन रसोई का महत्वपूर्ण भाग माना जाता है, इसलिए इसका उपयोग कभी भी क्रोध या झगड़े में नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं. इससे घर की बरकत चली जाती है.

Read More Daan ka Mahatva: दान करने से मिलता है पुण्य फल, पर भूल से भी न करें ये गलतियां

रसोई हमेशा साफ रखें
रसोई में हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए. क्योंकि रसाई में गंदगी से उसका प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. रोजाना रसोई की सफाई करने से घर में माता लक्ष्मी वास करती हैं.

पहली रोटी गाय को दें
धर्म ग्रंथों और ज्योतिष के अनुसार, रोजाना रसोई में बनाई गई पहली रोटी गाय के लिए निकालनी चाहिए और उसको खिलानी चाहिए. पहली रोटी गाय को खिलाना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से घर के सभी दोष दूर हो जाते हैं. साथ ही मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है.

शुक्रवार को चकला-बेलन दान करें
शुक्रवार के दिन एक नया चकला-बेलन खरीदकर किसी जरूरतमंद महिला को दान करना चाहिए. ऐसा करने से लंबे समय से चली आ आर्थिक परेशानी धीरे-धीरे दूर हो जाती है.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र के नियमों पर आधारित है. राष्ट्रीय जगत विजन इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में नेटहाउस घोटाला: 50 करोड़ का नगद किसान अंश, 25 करोड़ की GST चोरी 

राज्य