- Hindi News
- कानून
- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में फेरबदल: एसपी ने जारी किए 5 थाना प्रभारियों के तबादला आदेश
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में फेरबदल: एसपी ने जारी किए 5 थाना प्रभारियों के तबादला आदेश
मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर। जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने गुरुवार को जिले के कई पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में चार निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और एक उप निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) समेत कुल 5 थाना प्रभारियों के नाम शामिल हैं, जिनका तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है।
एसपी रत्ना सिंह द्वारा जारी यह आदेश जिले के कई महत्वपूर्ण थानों को प्रभावित करेगा। माना जा रहा है कि यह कदम प्रशासनिक कसावट लाने और मैदानी स्तर पर पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस विभाग में हुए इस बड़े बदलाव से जिले के पुलिस कामकाज पर सीधा असर पड़ने की उम्मीद है। संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
