- Hindi News
- कानून
- ब्रेकिंग...छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने दिया इस्तीफा
ब्रेकिंग...छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने दिया इस्तीफा
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम विधि अधिकारी, महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को संबोधित करते हुए औपचारिक पत्र के माध्यम से भेजा है। महाधिवक्ता ने अपने त्यागपत्र में इस बात का जिक्र किया है कि राज्य के हितों की पैरवी करते हुए, विशेष रूप से उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के समक्ष, उन्हें अत्यंत चुनौतीपूर्ण विधिक दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने इस अवधि में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, संपूर्ण मंत्रिमंडल तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से प्राप्त पूर्ण सहयोग और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्री भारत ने अपने कार्यकाल को सम्मानजनक बताते हुए कहा कि राज्य के कल्याणकारी मामलों की विधिक रक्षा सुनिश्चित करने में उन्हें नौकरशाही, महाधिवक्ता कार्यालय के सहकर्मियों और बार सदस्यों (Bar Members) का समर्थन प्राप्त हुआ।
पद छोड़ने की यह घोषणा उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए की है। इस त्यागपत्र की प्रतिलिपि आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत कानून विभाग के प्रधान सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव को भी भेजी गई है।
कौन है प्रफुल्ल एन भारत
महाधिवक्ता मूलत: जगदलपुर के रहने वाले हैं। वकालत की डिग्री लेने के बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट से प्रैक्टिस शुरु की। पांच साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत के बाद जब छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई और यहां हाईकोर्ट खुला, तो वे यहां आ गए। बिलासपुर में रहकर उन्होंने महाधिवक्ता रविंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल में पहले पैनल लायर रहे। फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता के रुप में भी काम किया। 2014 में जब सुनील कुमार सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस रहे तब वे अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्य कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्हें हाई कोर्ट का महाधिवक्ता बनाया गया था। श्री भारत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं
