बिलासपुर पुलिस ने विजयादशमी पर किया शक्ति का आह्वान! एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में भव्य शस्त्र पूजा, अवाजी कारतूसों से दी गई सलामी

बिलासपुर। विजयादशमी के पावन पर्व पर, यानी गुरुवार को, बिलासपुर पुलिस विभाग ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पुलिस लाइन में भव्य शस्त्र पूजा का आयोजन किया। यह पारंपरिक पूजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शांति, सुरक्षा और उन्नति की कामना करते हुए माता दुर्गा की आराधना की। इस अवसर पर पुलिस बल ने अपने कर्तव्यनिष्ठा, पराक्रम और न्याय के संकल्प को दोहराया।

हथियारों को पूजा 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयादशमी को पुलिस विभाग ने पूरे श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ मनाया। पूजा के दौरान जिला पुलिस बल के पास उपलब्ध पिस्टल, राइफल जैसे आधुनिक हथियारों और अत्याधुनिक उपकरणों का विधिवत पूजन किया गया।पूजा के समापन के बाद, देवी माँ को समर्पित करते हुए अवाजी कारतूसों से सलामी फायर भी की गई, जो पुलिस के शौर्य और समाज में सज्जनों की रक्षा तथा दुष्टों पर प्रहार के संकल्प को दर्शाता है।

Read More छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का PWD सेक्रेटरी को सख्त अल्टीमेटम: आदेश अवहेलना पर 1000 का जुर्माना, खस्ताहाल सड़कों पर जताई नाराजगी

इन प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम 

Read More अविवाहितों के नाम पर फर्जी राशन कार्ड, कार्ड में बना दिया शादीशुदा बच्चे और बीवी भी

इस पारंपरिक और गरिमामय कार्यक्रम में एसएसपी रजनेश सिंह के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल, अर्चना झा, अनुज कुमार, रामगोपाल करियारे, गरिमा द्वृवेदी, डीएसपी रश्मित कौर, सीएसपी गगन कुमार, निमितेश सिंह समेत पुलिस, सशस्त्र बल और होमगार्ड के अनेक अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

थाना स्तर पर भी हुआ शस्त्र पूजन

पुलिस लाइन के अलावा जिले के सभी थाना और चौकियों में भी शस्त्र पूजा संपन्न हुई। सकरी थाना में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस बल ने पारंपरिक शस्त्र पूजा का आयोजन किया।

थाना स्टाफ ने विधिवत रूप से अपने शस्त्रों की साफ सफाई और पूजन किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि पुलिस बल सदैव जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहेगा। सभी पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर जनसुरक्षा के अपने संकल्प को दोहराया।

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य