हथकड़ी तोड़ी और फरार! जांजगीर-चांपा अस्पताल से भागा ठगी का आरोपी, सुरक्षा पर सवाल

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा के जिला अस्पताल में बंदी वार्ड से ठगी के आरोपी पंचराम निषाद ने हथकड़ी तोड़कर फरार होकर प्रशासन को हड़कंप में डाल दिया। नवागढ़ पुलिस द्वारा ठगी के गंभीर मामलों में गिरफ्तार पंचराम कई जिलों में धोखाधड़ी के मामलों में वांछित था और पहले भी जेल से भाग चुका है।

सिविल सर्जन ने बताया कि पंचराम को डायरिया और बुखार की शिकायत के कारण भर्ती किया गया था। भर्ती के दौरान उसके साथ एक प्रहरी तैनात था। सुबह डॉक्टर ने दवाइयां लिखीं, जिसे लेने गया प्रहरी लौटने पर पाया कि पंचराम हथकड़ी से हाथ निकालकर गायब हो चुका था। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह कैसे फरार हुआ।

जिला जेल के जेलर ने कहा कि पंचराम का हाथ फ्रैक्चर था और उसे प्लास्टर लगना था। इस फरारी के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पंचराम पर आरोप है कि वह निर्माणाधीन मकानों के मालिकों को सस्ते सामान का झांसा देकर लाखों की ठगी करता था।

Read More MCB: कक्षा छोड़ नशे में लड़खड़ाता शिक्षक, बार-बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं—शराबी शिक्षक पर विभाग मेहरबान?

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य