- Hindi News
- अपराध
- 12 घंटे में खुला खैरागढ़ हत्याकांड का राज: मासूमों की हत्या की आरोपी निकली उनकी नाबालिग बुआ
12 घंटे में खुला खैरागढ़ हत्याकांड का राज: मासूमों की हत्या की आरोपी निकली उनकी नाबालिग बुआ
खैरागढ़: खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम झूरानदी में दो मासूमों की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। रविवार दोपहर गांव के पास स्थित बाड़ी के कुएं में 2 साल की राधिका (वैषाली) और 4 साल के करण वर्मा के शव मिलने से गांव में मातम छा गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा महज 12 घंटे में कर दिया।
जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया है, बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि दोनों बच्चों की नाबालिग बुआ निकली। पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग ने बताया कि उसके रिश्ते का भाई उसे “चोर-चोर” कहकर चिढ़ाता था। इसी अपमान और गुस्से में उसने दोनों मासूमों को बाड़ी के कुएं में धक्का दे दिया। पुलिस ने नाबालिग को विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील जांच ने इस दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश महज 12 घंटे में कर दिया। ग्रामीण और प्रशासन दोनों पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं। इस दर्दनाक घटना ने परिवार और समाज को झकझोर दिया है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर नई बहस को जन्म दिया है।
