- Hindi News
- अपराध
- रायपुर में पुलिस बनाम वीरेंद्र तोमर: 7 दिन की रिमांड की तैयारी, फरारी में साथ देने वालों पर शिकंजा क...
रायपुर में पुलिस बनाम वीरेंद्र तोमर: 7 दिन की रिमांड की तैयारी, फरारी में साथ देने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी
रायपुर। राजधानी रायपुर के चर्चित अपराधी वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी को लेकर पुलिस की कार्रवाई आज फिर सुर्खियों में है। एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद, रूबी को आज दोपहर 3 बजे लंच के बाद रायपुर कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर पुलिस इस बार 7 दिन की अतिरिक्त रिमांड अवधि की मांग करेगी ताकि फरारी के दौरान उसके नेटवर्क की पूरी जानकारी हासिल की जा सके। जांच एजेंसियों को शक है कि फरारी के दौरान रूबी को कई स्थानीय और बाहरी लोगों से मदद मिली थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि ग्वालियर में उसे ठिकाना किसने दिलाया था और किन लोगों ने उसकी आवाजाही, ठहराव और फंडिंग में सहयोग किया।
साथ ही, पूछताछ का फोकस रूबी के भूमि विवादों, अवैध वसूली, ब्याजखोरी और धमकी जैसे आपराधिक कनेक्शन पर भी रहेगा। पुलिस टीम ने अब तक कई लोगों से प्रारंभिक पूछताछ की है और कुछ महत्वपूर्ण नाम सामने आए हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रूबी के बयान से कई और नाम सामने आ सकते हैं, जो अब तक पर्दे के पीछे थे। रायपुर कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस के साथ STF की टीम भी तैनात की गई है।
