अपहरण या साजिश? युवक ने पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती, कहा– पैसा मेरे ही खाते में डालो, जाँच जारी

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक के कथित अपहरण ने पुलिस-प्रशासन को उलझा कर रख दिया है। शहर में पिछले 10 साल से रह रहे युवक ने खुद अपने पिता को फोन कर न सिर्फ अपने अपहरण की सूचना दी, बल्कि 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी, वो भी अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा! मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और इसकी गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास से भी पुलिस अफसरों को कॉल किया गया है। फिलहाल, पुलिस साइबर टीम की मदद से युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

29 वर्षीय संजय यादव कस्तूरबा नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। 3 दिन से वह लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। इसी बात रविवार (5 अक्टूबर) को उसने अपने पिता को फोन कर अपहरण की जानकारी दी और फिरौती की मांग की। पैसा अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने भी कहा है।

तीन दिन से लापता है युवक
संजय यादव, जो मूल रूप से मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर के नारायणपुर देरहाखार गांव का निवासी है, पिछले कई वर्षों से बिलासपुर में रह रहा था। एमएससी तक की पढ़ाई पूरी कर चुके संजय वर्तमान में कोचिंग करने के साथ-साथ एक बैंक में काम भी कर रहे थे। 1 अक्टूबर को उन्होंने अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया था कि वह घर लौट रहा है। हालांकि, देर रात तक जब वह नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने अगली सुबह कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिला। बेटे की अचानक हुई इस तरह की गायबगी से चिंतित पिता बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्हें संजय के किराए के मकान पर ताला लटका मिला।

Read More छत्तीसगढ़ में बिजली का बड़ा तोहफ़ा: आज से 200 यूनिट तक आधा बिल योजना लागू, लाखों उपभोक्ताओं के घरों में खुशी की रोशनी

सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। मोबाइल बंद चालू होने से पुलिस भटक रही है। पुलिस साइबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। युवक के मोबाइल का लोकेशन कभी बिलासपुर से पेंड्रा-गौरेला में मिलने पर टीम गई थी। शहर में पतासाजी के दौरान पिता बालेश्वर यादव के मोबाइल पर लापता बेटे संजय यादव ने अपने मोबाइल से उन्हें फोन कर कहा- 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं। ऐसा उसने कई बार फोन कर पिता को कहा, उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो रहा है। पिता ने फिरौती की रकम जमा करने बैंक अकाउंट नंबर मांगा तो वह कहने लगा उसके ही बैंक अकाउंट में जमा दो।

Read More रायपुर में क्रिकेट का महासंग्राम! आज पहुंचेगी टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका, कल गूंजेगा नेट्स में बल्ले-गेंद का शोर

लेखक के विषय में

More News

महिला DSP कल्पना वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार, ठगी करने वाला व्यवसायी महादेव ऐप से जुड़ा!

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत