- Hindi News
- अपराध
- अपहरण या साजिश? युवक ने पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती, कहा– पैसा मेरे ही खाते में डालो, जाँच जारी
अपहरण या साजिश? युवक ने पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती, कहा– पैसा मेरे ही खाते में डालो, जाँच जारी
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक के कथित अपहरण ने पुलिस-प्रशासन को उलझा कर रख दिया है। शहर में पिछले 10 साल से रह रहे युवक ने खुद अपने पिता को फोन कर न सिर्फ अपने अपहरण की सूचना दी, बल्कि 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी, वो भी अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा! मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और इसकी गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास से भी पुलिस अफसरों को कॉल किया गया है। फिलहाल, पुलिस साइबर टीम की मदद से युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
29 वर्षीय संजय यादव कस्तूरबा नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। 3 दिन से वह लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। इसी बात रविवार (5 अक्टूबर) को उसने अपने पिता को फोन कर अपहरण की जानकारी दी और फिरौती की मांग की। पैसा अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने भी कहा है।
तीन दिन से लापता है युवक
संजय यादव, जो मूल रूप से मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर के नारायणपुर देरहाखार गांव का निवासी है, पिछले कई वर्षों से बिलासपुर में रह रहा था। एमएससी तक की पढ़ाई पूरी कर चुके संजय वर्तमान में कोचिंग करने के साथ-साथ एक बैंक में काम भी कर रहे थे। 1 अक्टूबर को उन्होंने अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया था कि वह घर लौट रहा है। हालांकि, देर रात तक जब वह नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने अगली सुबह कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिला। बेटे की अचानक हुई इस तरह की गायबगी से चिंतित पिता बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्हें संजय के किराए के मकान पर ताला लटका मिला।
सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। मोबाइल बंद चालू होने से पुलिस भटक रही है। पुलिस साइबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। युवक के मोबाइल का लोकेशन कभी बिलासपुर से पेंड्रा-गौरेला में मिलने पर टीम गई थी। शहर में पतासाजी के दौरान पिता बालेश्वर यादव के मोबाइल पर लापता बेटे संजय यादव ने अपने मोबाइल से उन्हें फोन कर कहा- 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं। ऐसा उसने कई बार फोन कर पिता को कहा, उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो रहा है। पिता ने फिरौती की रकम जमा करने बैंक अकाउंट नंबर मांगा तो वह कहने लगा उसके ही बैंक अकाउंट में जमा दो।
