- Hindi News
- अपराध
- हाईकोर्ट के वकील का शव अरपा नदी में तैरता मिला, आत्महत्या की आशंका
हाईकोर्ट के वकील का शव अरपा नदी में तैरता मिला, आत्महत्या की आशंका
बिलासपुर। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ हाईकोर्ट के एक युवा अधिवक्ता का शव अरपा नदी के पुराने पुल के पास संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल के रूप में हुई है, जो मंगला में रहकर वकालत करते थे। गुरुवार रात वे एक दोस्त की शादी में मोपका गए थे। इसके बाद उनकी कार देर रात अरपा पुल के बीचों बीच लावारिस खड़ी मिली थी, जिसे पुलिस ने रात तीन बजे थाने उठा लिया था। अधिवक्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। शनिवार सुबह नदी की तेज धार में शव दिखने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
रिवर व्यू पर तस्वीरें ले रहे युवकों ने देखा शव
जानकारी के अनुसार, जिस जगह पुल पर अधिवक्ता की कार खड़ी मिली थी, ठीक उसके नीचे नदी में शनिवार सुबह शव दिखा। रिवर व्यू और अरपा के पुलों पर मौजूद कुछ युवक जब मोबाइल से तस्वीरें ले रहे थे, तभी उन्हें नदी की तेज धार में किसी व्यक्ति का हाथ तैरता हुआ दिखाई दिया। तत्काल मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।
एसडीआरएफ ने भारी मशक्कत के बाद निकाला शव
देर रात एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद नदी से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल अग्रवाल के रूप में हुई। वे पिछले सात सालों से मंगला में रहकर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार लावारिस मिलने और ठीक उसके नीचे शव मिलने से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की हर एंगल से गहन जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
