चेहरा ढका, हाथ में बैग... महिला चोर ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर से उड़ाए गहने और कैश, कैमरे में कैद वारदात

रायपुर: रायपुर में चोरों ने अब नया तरीका अपना लिया है, नीले सूट और चेहरे पर दुपट्टा बांधे एक महिला चोर रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर में घुसी और कीमती गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें महिला बड़े आराम से घर के अंदर जाती और अलमारी खंगालती नजर आ रही है।

मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित ब्यास नारायण शुक्ला, निवासी अमरपुरी रोड, सुंदर नगर, ने पुलिस को बताया कि वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रीजनल ऑफिस रायपुर में असिस्टेंट रीजनल मैनेजर के पद से वर्ष 1998 में सेवानिवृत्त हुए थे और अकेले रहते हैं। 4 नवंबर की शाम करीब 7:15 बजे वे अपने घर में ताला लगाकर अश्विनी नगर स्थित तिवारी किराया भंडार में अपने मित्रों से मिलने गए थे। जब वे रात 9:20 बजे लौटे, तो देखा कि घर का दरवाज़ा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था।

शक होने पर उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें एक अज्ञात महिला घर के अंदर जाती हुई नजर आई। महिला ने अलमारी के लॉकर से 1 नग सोने की अंगूठी और नकदी रकम चोरी कर ले गई। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी अलमारी के लॉकर से एक जोड़ी सोने की टॉप्स और 5 नग चांदी की बिछिया गायब हो चुकी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला आरोपी की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

Read More CG News : सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, BMO और साथी के खिलाफ FIR दर्ज

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य