नेशनल जगत विजन की खबर का असर: हवाला लूट मामले में SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस

सिवनी/भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी में सनसनीखेज हवाला लूट मामले में आखिरकार 5 दिन बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। SDOP पूजा पांडे और टीआई अर्पित भैरम समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती, अपहरण, और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने SDOP पूजा पांडे समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 6 पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं। नेशनल जगत विजन द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद यह कार्रवाई हुई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?


मामला 8 और 9 अक्टूबर की रात का है। सिवनी में NH-44 पर SDOP पूजा पांडेय ने कथित तौर पर चेकिंग लगाई थी। इसी दौरान नागपुर से जबलपुर जा रही एक गाड़ी से 2.96 करोड़ रुपये की हवाला रकम जब्त की गई थी। आरोप है कि SDOP पूजा पांडेय ने पूरी रकम अपने पास रख ली और बिना किसी कानूनी कार्रवाई के हवाला कारोबारियों को छोड़ दिया।
अगले ही दिन, हवाला कारोबारियों सोहन परमार, इरफान पठान, और शेख मुख्तार ने सिवनी कोतवाली थाने में पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।

Read More इटारसी स्टेशन पर फिल्मी ड्रामा: अपहरण के बाद बच्चे ने ट्रेन से लगाई छलांग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस


आईजी ने की कार्रवाई, जांच अधिकारी बदले

Read More लखनऊ में रफ्तार का कहर: कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 7 से अधिक घायल

मामला सामने आने पर आईजी प्रमोद वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SDOP पूजा पांडेय, बंडोल थाने के टीआई अर्पित भैरम समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच जबलपुर के एएसपी आयुष गुप्ता को सौंपी।
इस बीच, 11 अक्टूबर को हवाला कारोबारियों सोहन परमार, इरफान पठान और शेख मुख्तार के खिलाफ भी लखनवाड़ा थाने में संगठित अपराध की धारा 112 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
हालांकि, 13 अक्टूबर को आईजी प्रमोद वर्मा सिवनी पहुंचे और हवाला कारोबारियों पर दर्ज केस की जांच में त्रुटियां बताते हुए जांच जबलपुर एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह को सौंप दी। आईजी ने इस मामले में पुलिस के सीनियर अफसरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

नेशनल जगत विजन की खबर का असर, 5 गिरफ्तार


पहले पुलिस महकमे पर आरोपी पुलिसवालों को बचाने की चर्चाएं थीं, लेकिन नेशनल जगत विजन में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने और दबाव बढ़ने के बाद मंगलवार को सीएसपी समेत 11 पुलिसवालों के खिलाफ लखनवाड़ा थाने में आखिरकार केस दर्ज किया गया। SDOP पूजा पांडे समेत 5 आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य 6 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

लेखक के विषय में

More News

महिला DSP कल्पना वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार, ठगी करने वाला व्यवसायी महादेव ऐप से जुड़ा!

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत