बिलासपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: नायब तहसीलदार पचास हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर बड़ी चोट की है। बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को एसीबी की टीम ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। नायब तहसीलदार पर एक किसान से 21 एकड़ जमीन के नामांतरण और फौती दर्ज करने के एवज में डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

डेढ़ लाख मांगे थे, पहली किश्त लेते पकड़ा गया

एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। किसान ने बताया कि उसकी मां के नाम पर दर्ज 21 एकड़ कृषि भूमि को फौती दर्ज कर नामांतरण कराने के लिए नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

Read More 108 संजीवनी एक्सप्रेस घोटाला: एक मात्र बोलीदाता कंपनी EMRI ग्रीन को ठेका सौंपने की तैयारी पूरी

एनटीपीसी सीपत के कॉफी हाउस में हुई गिरफ्तारी

Read More 65 लाख के इनामी समेत 37 नक्सलियों का दंतेवाड़ा में सरेंडर, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे माओवादी

शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराए जाने के बाद भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। शिकायतकर्ता को पहली किश्त के रूप में पचास हजार रुपये नायब तहसीलदार को देने के लिए कहा गया। सोमवार को तय योजना के अनुसार, शिकायतकर्ता एनटीपीसी सीपत स्थित एक कॉफी हाउस पहुंचा और नायब तहसीलदार को रिश्वत की रकम सौंपी। जैसे ही अधिकारी ने रकम अपने कब्जे में ली, पहले से तैयार एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी अधिकारी के पास से रिश्वत के रुपए बरामद कर लिए हैं। नायब तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

लेखक के विषय में

More News

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत