- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- विदेशी मॉडल की फोटो वोटर लिस्ट में, रायपुर में यूथ कांग्रेस का फूटा गुस्सा, पुलिस से भिड़े कार्यकर्त...
विदेशी मॉडल की फोटो वोटर लिस्ट में, रायपुर में यूथ कांग्रेस का फूटा गुस्सा, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता
रायपुर। ब्राजील की एक मॉडल का नाम और फोटो भारत की वोटर लिस्ट में आने का मामला अब सियासी रंग पकड़ता जा रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला, जहां युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया।
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारों के साथ युवा कांग्रेस ने आज राजीव गांधी चौक से निर्वाचन कार्यालय की ओर रैली निकाली। लेकिन रास्ते में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया, जिसके बाद पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की स्थिति बन गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वोटर लिस्ट में विदेशी नागरिक का नाम और फोटो शामिल होना लोकतांत्रिक प्रणाली पर सीधा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से पूरे मामले की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को राज्यभर में फैलाया जाएगा। संगठन ने दावा किया है कि प्रदेश के सभी जिलों में इसी मुद्दे पर प्रदर्शन की तैयारी चल रही है।
