- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने दिखाई जांबाज़ी: 12KM सड़क खुद कर दी सुधारने की जिम्मेदारी
अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने दिखाई जांबाज़ी: 12KM सड़क खुद कर दी सुधारने की जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा: अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने पहल की है और अपनी मेहनत से एक नई मिसाल कायम की है। इलाके में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी 12 किलोमीटर लंबी सड़क को सुधारने के लिए उन्होंने खुद श्रमदान शुरू कर दिया है।
यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है, लेकिन लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढों और खराब सतह के कारण आम लोगों की आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई थी। स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान, मरीज और वाहन चालक सभी परेशान थे।
अबूझमाड़ के तीन गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर इस समस्या का समाधान खुद करने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने हाथों से गड्ढे भरे और सड़क की सतह को समतल किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहल केवल अपनी सुविधा के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए की गई है।
ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के मौसम में सड़क की हालत और भी बदतर हो जाती थी, जिससे गांवों का संपर्क अन्य इलाकों से लगभग टूट जाता था। अब इस सुधार के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने-जाने में आसानी होगी और आपातकालीन परिस्थितियों में मदद भी तेजी से पहुंच सकेगी।
