जगन्नाथपुरी में दर्दनाक हादसा: बिलासपुर का युवक समंदर में डूबा, तीन दिन बाद मिला शव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दोस्तों संग जगन्नाथपुरी घूमने गया एक युवक, समुद्र में नहाते वक्त लहरों में समा गया। तीन दिन तक रेस्क्यू टीम उसे तलाशती रही और आखिरकार तीसरे दिन समंदर ने उसका शव लौटाया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों दोस्त समुद्र में नहाने उतरे थे। दो को तो किसी तरह बचा लिया गया है, लेकिन लक्की सोनी नाम का युवक लहरों में गुम हो गया था।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सरकंडा निवासी लक्की सोनी अपने दो दोस्त सक्षम चौहान और ओम सिंदे के साथ 8 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी गया था। 9 अक्टूबर को तीनों जगन्नाथपुरी पहुंचे और नहाने के लिए समुंद्र में उतरे, इसी दौरान अचानक लहर उठी और तीनों गहरे पानी में डूबने लगे।

तीनों दोस्तों को लहरों में संघर्ष करता देख पास में मौजूद पर्यटक घबरा गए। उन्होंने तुरंत मदद की कोशिश की और दो युवकों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। लेकिन लक्की सोनी तेज लहरों की चपेट में आकर गहराई में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगातार दो दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद आखिरकार तीसरे दिन लक्की का शव समुद्र से बरामद किया गया।

Read More बिलासपुर रेल हादसे की CRS जांच पूरी, 3 दिन तक डेरा डाले रहे रेलवे सुरक्षा आयुक्त, फाइनल रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने लक्की के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। 11 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी पहुंचे परिजनों ने शव को लेकर अंत्योष्टि कराई और फिर बिलासपुर लौट गये है। फिलहाल, जगन्नाथपुरी पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।

Read More मुंबई से फरार, बांग्लादेश लौटने की फिराक, दुर्ग स्टेशन पर शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार हुआ विदेशी नागरिक

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य