16 करोड़ की लागत से बनने वाला MAH छात्रावास का कार्य अधर में! 2024 में वित्त विभाग ने जारी की थी 1 करोड़...

रायपुर। राजधानी के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डीकेएस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के पीछे बनने वाला एमएएच (MAH) छात्रावास और चिकित्सा शिक्षकों का आवासीय परिसर पिछले एक साल से अधर में लटका हुआ है। 16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह महत्वपूर्ण परियोजना, जो प्रदेश के मेडिकल शिक्षा ढांचे को मजबूत करने में एक अहम कदम थी, अब तक शुरू नहीं हो सकी है।

परियोजना के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर भी की जा चुकी है, लेकिन भूमि उपयोग और डिजाइन स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।

50 से अधिक छात्राएं और शिक्षक होंगे लाभांवित

Read More नौकरी का झांसा… और मानव तस्करी! सरगुजा की युवती को 2.5 लाख में बेचने का खुलासा

यह छात्रावास डीकेएस अस्पताल के पीछे लगभग 3,000 वर्गफीट के क्षेत्रफल में बनाया जाना प्रस्तावित है।

Read More नकली शराब बनाने वाले गिरोह को स्पिरिट सप्लाई करने वाले झारखंड के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

 योजना के अनुसार, यह भवन 8 मंजिला होगा, जिसमें 50 से अधिक छात्राएं और चिकित्सा शिक्षक एक साथ सुरक्षित और सुविधाजनक आवास पा सकेंगे।

 छात्रावास का डिजाइन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें प्रत्येक मंजिल पर कॉमन रूम, स्टडी हॉल, वाई-फाई जोन, रसोईघर और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होगी। चिकित्सा शिक्षकों के लिए अलग ब्लॉक में स्वतंत्र कमरे और मीटिंग हॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

प्रशासनिक अड़चन से काम रुका

सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना का शिलान्यास पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति और तकनीकी जांच की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो पाई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि निर्माण एजेंसी को काम सौंपा जा चुका है, लेकिन भवन निर्माण समिति द्वारा मंजूरी मिलने में देरी हो रही है। इस विलंब के कारण परियोजना की शुरुआत अब अगले वित्तीय वर्ष तक खिसक सकती है।

डीकेएस अस्पताल के उप अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि छात्रावास निर्माण के लिए वर्ष 2024 में वित्त विभाग से 1 करोड़ का फंड सीजीएमएससी को भेजा गया है। उन्होंने कहा, अब निर्माण क्यों रुका है, इसका जवाब सीजीएमएससी ही दे पाएगा।

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य