SBI ऑफिस बना शराब पार्टी का अड्डा: बीजापुर शाखा में कर्मचारियों ने ऑफिस के भीतर छलकाया जाम, वीडियो वायरल

SBI ऑफिस बना शराब पार्टी का अड्डा: बीजापुर शाखा में कर्मचारियों ने ऑफिस के भीतर छलकाया जाम, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में SBI ऑफिस बना शराब पार्टी का अड्डा, विदाई समारोह में कर्मचारियों ने ऑफिस के अंदर ही शराब पी और डांस किया। वायरल वीडियो से मचा बवाल, स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक विदाई पार्टी विवादों में आ गई है। दरअसल, बैंक के नए भवन में सर्विस मैनेजर की ट्रांसफर पार्टी के दौरान कर्मचारियों ने ऑफिस के अंदर ही शराब परोसी और जमकर डांस किया। जीसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रातभर तेज म्यूजिक और शोर से, पास के इलाके में रहने वाले लोग परेशान हो गए। कुछ राहगीरों ने भी देर रात बैंक से आ रही तेज आवाजों पर हैरानी जताई। हालांकि, किसी ने इसकी आधिकारिक शिकायत नहीं की। 

शाखा मैनेजर ने इसे एक सामान्य विदाई पार्टी बताया और खेद जताया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं। आबकारी विभाग ने कहा कि बैंक परिसर निजी संपत्ति की श्रेणी में आता है, इसलिए उनका दखल नहीं बनता, लेकिन मामला अगर शोरगुल या कानून-व्यवस्था से जुड़ा हो तो पुलिस कार्रवाई संभव है। इस मामले में समाजसेवियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बैंक जैसे सार्वजनिक संस्थान में इस तरह का आचरण अनुचित है और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य