ग्वालियर में दबोचा गया रायपुर का हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर, भाई रोहित अब भी फरार

रायपुर: सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह तोमर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रायपुर पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दबोचा, जहां वह पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा देते हुए छिपा हुआ था।

वीरेंद्र तोमर को सड़क के रास्ते पुलिस रायपुर ला रही है। वहीं वीरेंद्र का भाई रोहित तोमर अब भी फरार है। रोहित तोमर की तलाश में टीम जुटी हुई है। रायपुर पुलिस के अधिकारी आज रविवार को आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा करेंगे।

लेखक के विषय में

More News

सीमा पर फिर गूंजी गोलियों की आवाज: मुठभेड़ में सामान छोड़ जंगलों में भागे नक्सली, विस्फोटक बरामद

राज्य