- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के मुखिया पर पुलिस का कसता शिकंजा, अमित बघेल के करीबी के ठिकानों पर मिडनाइ...
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के मुखिया पर पुलिस का कसता शिकंजा, अमित बघेल के करीबी के ठिकानों पर मिडनाइट छापामारी, मचा हड़कंप
रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस टीमों ने शहर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार, सिविल लाइन और देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अमित बघेल के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इन मामलों को लेकर पुलिस अब सक्रिय मोड में आ गई है। देर रात पुलिस की कई टीमें अमित बघेल के करीबी सहयोगियों और रिश्तेदारों के घर पहुंचीं, जहां पूछताछ की गई और कुछ संदिग्ध दस्तावेज़ भी जब्त किए जाने की जानकारी मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि अमित बघेल फिलहाल फरार है, लेकिन उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि “कानून से ऊपर कोई नहीं” और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े लोग इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।
