- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- मयंक अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में वन विभाग के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बने
मयंक अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में वन विभाग के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बने
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी मयंक अग्रवाल को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संचालनालय में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) छत्तीसगढ़ रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।
केंद्र से लौटे मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल 2016 बैच के एक काबिल अधिकारी हैं। वे फिलहाल भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन इस महत्वपूर्ण पद का भी दायित्व दिया गया है। उनकी यह नियुक्ति प्रशासनिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि वन और पर्यावरण जैसे संवेदनशील विभागों में अनुभवी अधिकारियों की हमेशा जरूरत होती है।
राज्यपाल के नाम से जारी हुआ आदेश
यह आदेश उप सचिव अंशिका पांडे द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। आदेश की जानकारी संबंधित सभी विभागों और अधिकारियों को भेज दी गई है। मयंक अग्रवाल के इस नए पदभार संभालने से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में नई गति आने की उम्मीद है। शासन का मानना है कि उनके अनुभव से विभाग के कार्यों में और दक्षता
आएगी।
