सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर IED ब्लास्ट: CRPF जवान घायल, सुरक्षा बलों ने तेज किया ऑपरेशन

सुकमा: सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा के मुलेर इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों का IED ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, जवान नक्सल गतिविधियों की जांच और सुरक्षा अभियान के तहत इलाके में सर्चिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा छुपाया गया प्रेशर आईईडी फट गया। घायल जवान फिरोज खान को साथी जवानों ने तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर सर्चिंग अभियान को और कड़ा कर दिया गया है। इस ब्लास्ट ने नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा चुनौतियों को फिर से उजागर कर दिया है।

Read More 65 लाख के इनामी समेत 37 नक्सलियों का दंतेवाड़ा में सरेंडर, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे माओवादी

लेखक के विषय में

More News

पं रविशंकर शुक्ल विवि में बड़ा घोटाला, पिता की बजाय पति की जाति पर नौकरी, 18 लोग जांच के घेरे में

राज्य