अनुभव से बड़ी डिग्री? शिक्षकों पर टीईटी की तलवार, गुरूजी बोले- यह अपमान

रायपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), जिसे शिक्षक एबिलिटी टेस्ट भी कहा जाता है, सरकारी और निजी स्कूलों में नियुक्ति के लिए अनिवार्य योग्यता परीक्षा है। इसे केंद्र (CTET) और राज्य सरकारें आयोजित करती हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार यह परीक्षा पहले से कार्यरत शिक्षकों पर भी लागू होगी। उन्हें दो साल के भीतर परीक्षा पास करनी होगी, अन्यथा नौकरी से हटाए जाने या समयपूर्व सेवानिवृत्ति का खतरा रहेगा। इस फैसले को लेकर पूरे देश में शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि दशकों तक सेवा दे चुके और रिटायरमेंट की उम्र के करीब पहुंच चुके है, शिक्षकों से फिर से योग्यता सिद्ध करने को कहना अपमानजनक है।

शिक्षकों का तर्क है कि भर्ती के समय ही बीएड, डीएड जैसी डिग्रियां अनिवार्य रहती हैं। ऐसे में टीईटी जैसी परीक्षा को बार-बार थोपना उचित नहीं है। उनका मानना है कि नई नियुक्तियों के लिए परीक्षा को अनिवार्य करना ठीक है, लेकिन पुराने शिक्षकों पर इसे लागू करना अव्यावहारिक है। वहीं शिक्षा क्षेत्र में पहले भी स्लैट जैसी परीक्षाएं लागू की गई थीं, लेकिन पर्याप्त रिक्तियां न होने से युवाओं को निराशा हाथ लगी। लगातार बढ़ती प्रतियोगिता और रोजगार के अवसरों की कमी के बीच इस तरह की परीक्षाएं शिक्षकों में असंतोष पैदा कर रही हैं।

शिक्षकों का कहना है कि निजी शिक्षा संस्थान पहले से ही शिक्षा को व्यवसाय बना चुके हैं। ऐसे में नई परीक्षाओं का बोझ शिक्षकों और छात्रों दोनों को भ्रमित करने का काम करेगा। उनका सुझाव है कि सरकार को व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाकर इस नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए और कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दाखिल करना चाहिए। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि नीतियां इस तरह बनाई जानी चाहिएं, जिससे छात्रों को व्यवहारिक और रोजगारपरक शिक्षा मिल सके, न कि केवल डिग्रियों और औपचारिक परीक्षाओं का बोझ।

Read More छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘कार्टून क्लैश’: BJP का दावा- हम विकास, वो ड्रामा

लेखक के विषय में

More News

महिला DSP कल्पना वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार, ठगी करने वाला व्यवसायी महादेव ऐप से जुड़ा!

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत