- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- मुंबई से फरार, बांग्लादेश लौटने की फिराक, दुर्ग स्टेशन पर शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार...
मुंबई से फरार, बांग्लादेश लौटने की फिराक, दुर्ग स्टेशन पर शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार हुआ विदेशी नागरिक
दुर्ग: मुंबई से बांग्लादेश भागने की कोशिश में निकला एक विदेशी नागरिक दुर्ग में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में सफर कर रहे इस बांग्लादेशी को जीआरपी ने मुंबई पुलिस की गुप्त सूचना पर दबोचा। तलाशी में उसके पास पासपोर्ट, वीजा या भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है।
मुंबई पुलिस से 7 नवंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दुर्ग जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई की। सूचना थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक, जो मुंबई में दर्ज एक आपराधिक मामले में आरोपी है, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से कोलकाता की ओर रवाना हुआ है और वहां से बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा है। जानकारी मिलते ही दुर्ग जीआरपी सतर्क हो गई और ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पहुंचने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई।
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस ने एस-1 कोच में दबिश दी और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अजमीर शेख, निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई। जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने ट्रेन का जनरल टिकट खरीदा था, लेकिन टीटी से बात कर उसने स्लीपर कोच (एस-1) में सीट की व्यवस्था कर ली थी।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास पासपोर्ट, वीजा या किसी भी प्रकार का पहचान दस्तावेज नहीं मिला। उसके खिलाफ मुंबई में पहले से एफआईआर दर्ज है। दुर्ग जीआरपी द्वारा गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रवाना हो गई। टीम अब रायपुर पहुंच चुकी है और दुर्ग रेलवे स्टेशन में औपचारिक पूछताछ व दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को अपने साथ मुंबई ले जाएगी।
पुलिस के अनुसार, अजमीर शेख मुंबई से भागकर कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश लौटने की फिराक में था। उसकी गतिविधियों को देखते हुए यह भी संभावना जताई जा रही है कि उसके अन्य साथियों का नेटवर्क भी भारत के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हो सकता है। इस दिशा में अब पुलिस और खुफिया एजेंसियाँ मिलकर जांच कर रही हैं।
