छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर: पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी, जवानों ने प्रमुख नक्सली को घेरा

बीजापुर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के बीजापुर जिले में नेशनल पार्क इलाके में सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बलों ने बड़े नक्सली नेताओं को घेर लिया है और दोनों ओर से फायरिंग लगातार जारी है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

बीजापुर SP डॉ. जितेन्द्र यादव ने कहा कि बीजापुर-गढ़चिरौली इलाके में ऑपरेशन चल रहा है और सर्चिंग के बाद ही वास्तविक संख्या सामने आएगी। सुरक्षा बल इलाके में सक्रिय रूप से नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों को सुरक्षित तरीके से सरेंडर करने का रास्ता मिलेगा और उन्हें पुनर्वास की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने चेताया कि अगर नक्सलियों की तरफ से कोई हमला होता है, तो सुरक्षा बल उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यह मुठभेड़ राज्य में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई और नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान की पुष्टि करती है। ऑपरेशन के परिणाम और मारे गए नक्सलियों की संख्या पर अभी और अपडेट आने की संभावना है।

Read More छत्तीसगढ़ में बिजली का बड़ा तोहफ़ा: आज से 200 यूनिट तक आधा बिल योजना लागू, लाखों उपभोक्ताओं के घरों में खुशी की रोशनी

लेखक के विषय में

More News

MCB स्कूल विवाद:रामगढ़ हाई स्कूल में बच्चो से झाड़ू लगवाने का मामला गर्माया, वायरल वीडियो ने खोली प्राचार्य की पोल, जांच के आदेश

राज्य